Friday, August 29, 2025

विकास कार्यों लापरवाही में धनराशि के दुरुपयोग पर सचिव प्रधान को कारण बताओ नोटिस

 

 

चिरईगांव/वाराणसी ।

स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सींवों में पूर्व ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता के सम्बंध में की गई शिकायत में धनराशि का अपव्यय (दुरूपयोग) पाये जाने पर डीपीआरओ ने तत्कालीन ग्राम प्रधान व पूर्व | चिरईगांव ब्लाक के पंचायत सचिव को नोटिस जारी करते हुए एक पखवारे में स्पष्टीकरण तलब किया है। सांसद आदर्श गांव उल्लेखनीय है कि विकास कार्यों में धन के अपव्यय से सम्बन्धित शिकायत सींवों ग्राम सींवों का मामला पंचायत के निवासी व भाजपा नेता नेमचंद्र मौर्या ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से करते हुए जांच का अनुरोध किया था।

 

जांच के दौरान मौके पर नहीं मिली थी स्ट्रीट लाइट : एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि अभिलेख के अनुसार गांव में लगायी गयी 64 स्ट्रीट लाइट पर 197392 रुपए में ब्यय किया गया है, लेकिन जांच के दौरान जांच अधिकारी को मौके पर स्ट्रीट लाइट नहीं मिली थी। इस सम्बन्ध में जांच अधिकारी ने अपनी आख्या में इसे वित्तीय अनियमितता करार देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। डीपीआरओ आदर्श ने तत्कालीन ग्राम प्रधान गायत्री देवी व तत्कालीन सचिव सेवानिवृत्त हेमन्त श्रीवास्तव को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। अन्यथा की स्थिति में प्रधान व सचिव से अपव्यय की धनराशि को गमन मानते हुये सम्पूर्ण धनराशि की पचास-पचास फीसदी धनराशि की रिकवरी पूर्व ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से की जायेगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir