Friday, August 29, 2025

वाराणसी में वेब सिरीज कॉर्पोरेट माफिया का हुआ शुभ मुहूर्त

वाराणसी में वेब सिरीज कॉर्पोरेट माफिया का हुआ शुभ मुहूर्त ||

 

कॉर्पोरेट माफिया वेब सीरीज बनारस में ही शूट होगी और स्थानीय नए कलाकारों को लेकर बनाई जाएगी – धीरज पंडित ||

 

(संतोष कुमार सिंह )

 

वाराणसी :- अस्सी क्षेत्र स्थित श्री नमामि गंगे गेस्ट हाउस में 26 जून बुधवार को वेब सिरीज कॉर्पोरेट माफिया के डायरेक्टर धीरज पंडित ने सभी एक्टर,कलाकारों सँग विधिवत पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर किया शुभ मुहूर्त | तिरुपति चलचित्रम के बैनर तले लेखक निर्देशक धीरज पंडित ने मिडिया से वार्ता के दौरान बताया की वह आगामी वेब सिरीज कॉर्पोरेट माफिया बना रहे हैं इसके पहले दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर पुर्वांचल वेब सीरीज भी बना चुके हैं | हिंदी फिल्म जंक्शन वाराणसी भी बनारस में शूट कर चुके हैं जो चौपाल ओटीटी चैनल पर रिलीज़ हुई है ये वेब सीरीज बनारस में ही शूट होगी और स्थानीय नए कलाकारों को लेकर बनाई जाएगी | 

 

निर्देशक धीरज पंडित ने कहा की वे इस वेब सीरीज में बनारस व आसपास के कलाकारों को काम करने का मौका देने उन्हें अपनी कला को निखारने का एक मौका जरूर मिलेगा | हम फ़िल्म या वेब सीरीज में रोल अदा करने वाले पुराने कलाकारों से ज्यादा अच्छा नए कलाकारों को मानते है जिन्हे कुछ नया सिखने का मौका मिलता है और अपनी प्रतिभा को निखारते है जहाँ एक तरफ छोटी बड़ी फिल्मो, वेब सीरीजों में लोगों को महत्वपूर्ण रोल नहीं मिल पाता जिसके कारण कलाकार अपनी कला का बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है लेकिन इस वेब सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं होगा जिससे की नए कलाकारों को कोई समस्याएं उत्पन्न हो सके | इस वेब सीरीज में काम करने वाले सभी नए कलाकारों को हम फ़िल्म में काम करने का सही तरीका सिखाएंगे जिससे की वे सभी लोग कल कही पर स्वतंत्र होकर किसी भी फ़िल्म या वेब सीरीज में सफलता हासिल कर सके कोई इन्हे नौसिखिया ना कह पाए |

 

वेब सिरीज कॉर्पोरेट माफिया के शुभ मुहूर्त में प्रोड्यूसर – संदीप मिश्रा, सिंटू पांडेय, बैनर – तिरुपति चलचित्रम, राइटर डायरेक्टर – धीरज पंडित,म्यूजिक – मुसाफिर जौनपुरी सहित सैकड़ो कलाकार उपस्थित रहे ||

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir