Friday, August 29, 2025

95 बटालियन जवानों का कहना है,जब तक काशी से करोना भगा नहीं लेंगे तब तक जंग लड़ना है

प्रेस विज्ञप्ति

95 बटालियन जवानों का कहना है,जब तक काशी से करोना भगा नहीं लेंगे तब तक जंग लड़ना है

वाराणसी । 95 वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार जुटे हुए हैं । इस क्रम में की जा रही सैनेटाइजेशन की कार्रवाई सोमवार को भी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में की गयी । जवानों का कहना है कि वे जब तक कोरोना का खत्मा नहीं कर लेते उनका यह अभियान जारी रहेगा ताकि हर व्यक्ति खुद को पूरी तरह से सुरक्षित समझे । कोरोना के खात्मे के संकल्प के साथ जवान सुबह ही निकल जा रहे हैं । सोमवार को भी वे अपने मुख्यालय से निकले और मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक में पहुंच कर सैनेटाइजेशन का कार्य किया । जवान जहां भी पहुंच रहे हैं वहां लोग उनके समर्पण भाव को सलाम कर रहे हैं । खात बात यह है कि जवान सिर्फ सैनेटाइजेशन नहीं कर रहे बल्कि लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं । उनका कहना है कि जब तक हम जागरूक नहीं होंगे तक तक इस महामारी से बच नहीं सकेंगे । जरूरत इस बात की है कि हम पूरी तरह से सजग रहे और लोगों को भी सजग रहते हुए एहतियात बरतने के लिए जागरूक करें । जवानों ने कहा कि हमने काफी हद तक संक्रमण पर नियंत्रण पा भी लिया है और यदि सभी मिलकर इसके खात्मे के लिए कार्य करेंगे तो जल्द ही हम इसमें सफल होंगे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir