Tuesday, September 2, 2025

डी पी आर ओ नें सफाई अभियान का किया औचक निरीक्षण

डी पी आर ओ नें सफाई अभियान का किया औचक निरीक्षण

-35 सफाई कर्मी को चेतावनी एवं 7 सफाई कर्मियों का रोका गया वेतन

सोनभद्र,

जनपद में वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा के निर्देश के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान का औचक निरीक्षण किया विकास खंड रावस्ट्सगंज के ग्राम पंचायत बिच्छी, पसही कला, तरावा एवं चुर्क में किये गये निरीक्षण में 35 सफाई कर्मी कार्य में लापरवाही करते हुए पाए गए जिनको कड़ी चेतावनी जारी किया गया। 7 सफाई कर्मी मौके पर नही पाये गये जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सचिव व सफाई कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि 19 तारीख तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार सफाई होना है। सफाई अभियान के दौरान झाड़ी कटाई, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, छोटे-छोटे गड्ढे में पानी भरा है उनको मिट्टी से पाटना है तथा गलियों नालियों को सफाई, पंचायत भवन, स्कूल के पास सफाई तथा हैंडपंप के आसपास की सफाई सुनिश्चित किया जाना है। डीपीआरओ ने चेताया की निरीक्षण के समय जिनमें कमियां पाई जाती हैं संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि इस समय गांव में मच्छर के बढ़ने की संभावना है एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सहायक विकास अधिकारी पंचायतों को भी निर्देशित किया गया कि अभियान के दौरान प्रतिदिन कम से कम 5 ग्राम पंचायतों का स्वयं निरीक्षण कर सफाई अभियान की स्थिति देखकर अपनी आख्या प्रेषित करें सफाई अभियान में अगर लापरवाही पाई जाती है तो इसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होंगे। निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत रावस्ट्सगंज कृपाशंकर शुक्ला डीपीसी अनिल केसरी उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir