चिरईगाँव/वाराणसी* परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलों अभियान के तहत मंगलवार को कंपोज़िट विद्यालय सोनबरसा में शिक्षको व छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। जागरूकता रैली विद्यालय से निकलकर आजाद चौराहे से राजभर बस्ती, हरिजन बस्ती होते हुए पुन: विद्यालय पर पहुंची।
स्कूल चलो अभियान की रैली में जागरूकता के क्रम में बच्चो ने एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा,आधी रोटी खाएँगे स्कूल जरुर जाएँगे ,सर्व शिक्षा अभियान का यही है कहना,पढने जायें सभी भाई बहना जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान प्रधानाध्यापिका सविता सक्सेना,अवनीश पाठक,शशांक वर्मा,आशा यादव,प्रीति शुक्ला,आरती गौतम,पल्लवी मिश्रा,सुधा अग्रहरि,लीलावती,संध्या,हनुमान चौबे आदि उपस्थित रहे ।