Friday, August 29, 2025

बाइस घंटे बाद भी मोकलपुर व ढाबक्षेत्र की बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी शुरू

 

चिरईगांव*। बीते बुधवार को शाम चार बजे चली तेज हवा और बारिश से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी।कुछ स्थानों पर तो रात में बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी।लेकिन अधिकांश गांवों की बिजली रात में बहाल नहीं हो पायी।जाल्हूपुर उपकेन्द्र से जुड़े ढाबक्षेत्र के मोकलपुर, गोबरहां, रामपुर, चांदपुर,मुस्तफाबाद रेता,नेवादा की बिजली आपूर्ति गुरुवार को अपरान्ह दो बजे तक शुरू नहीं हो पायी।

क्षैत्रीय अवर अभियंता का कहना है कि कई स्थानों पर खम्भे टूट गये हैं।बिजली तार पर पेड़ की डालियां टूटकर गिरी हैं।उसको ठीक करवाया जा रहा है। चिरईगांव प्रथम फीडर से जुड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति लगभग 17 घंटे बाद शुरु हुयी।बिजली के अभाव में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गयी।पीएचसी चिरईगांव पर भी बिजली आपूर्ति देर तक नहीं होने से लगा इन्वर्टर जबाब दे दिया।बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir