Friday, August 29, 2025

हेरिटेज आई.एम.एस., भदवर, वाराणसी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के 117 वें स्थापना दिवस के अवसर पर चांदपुर स्थित रिजनल ऑफिस (RO office)में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,

आशीष सिंह की रिपोर्ट

हेरिटेज आई.एम.एस., भदवर, वाराणसी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के 117 वें स्थापना दिवस के अवसर पर चांदपुर स्थित रिजनल ऑफिस (RO office)में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक आफ बड़ौदा के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा हिस्सा लिया गया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान करने वालों में अंकुर जायसवाल, अधीश शंकर प्रसाद, रंजना सिंह, अनुराग कुमार, रिपुदमन सिंह प्रमुख थे। बैंक आफ बड़ौदा के गंगा सिंह (डीजीएम), संजीव कुमार बरनवाल (एजीएम), रनविजय सिंह (सीएम), सीमा (सीएम), रामदयाल यादव व हेरिटेज आईएमएस की ओर से , डॉक्टर उमा शंकर गुप्ता,आशीष सिंह, अश्विन प्रसाद, कुंवर सिंह ,सौरभ राज, रितेश दुबे, अनूप सिंह,शिवकुमार, आदि लोग उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir