वाराणसी चौबेपुर । क्षेत्र के रमना गांव स्थित अंबेडकर पार्क में सोमवार देर रात असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी। सुबह इस बारे में पता चलने पर बड़ी संख्या में इकट्ठा लोगों ने पुलिस के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। रमना में आंबेडकर पार्क है। जहां सोमवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को तोड़ दिया। मूर्ति खंड खंड हो गयी थी, सुबह जब किसान वहां से गुजरे तो उनकी नजर मूर्ति पर गई। देखते ही देखते पूरे गांव में चर्चा फैल गई। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। सामाजिक व राजनीतिक दलों के लोग भी वहां पहुंचे। हंगामे की सूचना पर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। हालांकि प्रशासन ने उसकी जगह नयी मूर्ति लगवा दिया। है प्रशासन की ऐसे कार्य को देखते हुए आंदोलनकारी के चेहरे खिले।