Friday, August 29, 2025

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला दसवीं मुहर्रम का जुलूस,कर्बला में ताजियों को किया गया दफन*

*चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला दसवीं मुहर्रम का जुलूस,कर्बला में ताजियों को किया गया दफन*

करमा /सोनभद्र
स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दसवीं मुहर्रम का जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया।
इस्लामिया कमेटी द्वारा स्थित चौक से शानदार ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे। जुलूस में शामिल लोग या अली या हुसैन के नारे लगा रहे थे। डीजे की धून पर जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के युवक अखाड़े में लाठी डंडे लेकर विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज कारनामे का प्रदर्शन कर रहे थे तथा या अली या हुसैन के नारे लगाते हुए मातम मना रहे थे। बारी महेवा, पगिया, डिलाही, बहेरा , पापी, भदोही मे मनाया गया l बारी महेवा के जुलूस का नेतृत्व मोहर्रम कमेटी का कमरुदिन कर रहे थे। जुलूस चौक से होते हुए प्राथमिक विद्यालय से होते हुए कर्बला तक गया जहां ताजियों को कर्बला में दफन किया गया।इस दौरान अब्दुल जब्बार खान, हलीम खान, कमलूदिन, एकरामुदिन, अनवर अली, बाबू खान, लल्लन खान, बड़क अली, सफीक अली, समसाद अली आदि गाँव के महिला, नवजवान मौजूद रहे ।करमा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह दल बल के साथ चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir