वाराणसी चिरईगाँव।मोकलपुर राम नवमी के पावन अवसर पर मोकलपुर ढाब में संत श्री टोंडी बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर ढाब के पास बाबा की घास-फूस की कुटी में श्रद्धालुओं ने अटूट विश्वास और प्रेम के साथ पूजा-अर्चना की।
गांव के लोग बताते हैं कि यह कुटी बाबा के आशीर्वाद का प्रतीक है। यहाँ पर बाबा ने अपने जीवन में सबको यह संदेश दिया कि “यह घास-फूस की कुटी हमेशा रहेगी, और यहां पर कोई भी भूखा नहीं रहेगा।” इस आशीर्वाद के कारण ही गांव के लोग बिना किसी चिंता के जीवन जीते हैं, क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास है कि बाबा की कृपा हमेशा उनके साथ है।
भक्तों ने बताया कि इस कुटी में बाबा के दरबार में हर जरूरतमंद की मदद की जाती है, और यहां पर किसी को भी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होती। इस स्थान पर लोगों का अटूट विश्वास और प्रेम ही इसकी आध्यात्मिक ताकत है।
राम नवमी के अवसर पर विशेष पूजा, भजन-कीर्तन और रामायण के पाठ से वातावरण दिव्य और पवित्र हो गया था। भक्तों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और उनके पावन शब्दों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।