Friday, August 29, 2025

उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद ने पूर्ण किया 16वर्ष

उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद ने पूर्ण किया 16वर्ष

 

धूम धाम से मनाया गया वर्ष गांठ

 

पांच लोगों को दिया गया पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान _2024

 

चन्दौली/डीडीयू नगर,उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद का आज 16वा स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम नगर स्थित केशरी नन्दन उत्सव वाटिका कैलाशपुरी मुग़लसराय में मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार रावत निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ डीडीयू, दीपक ओझा प्रथम पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान प्राप्तकर्ता, आकांक्षा झा मिस फेस ऑफ काशी, उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार रावत जी और अन्य अतिथियों द्वारा केक काटकर सभी को खिलाकर बधाई दिया गया।

 

तत्पश्चात शरद चंद मिश्रा नगर अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में दीपक ओझा जी,आकांक्षा झा जी, का अंग वस्त्रम मुख्य अतिथि द्वारा देकर सम्मानित किया गया।स्थापना दिवस के अवसर पर कुल पांच लोगों को पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान _2024 देकर सम्मानित किया गया जो क्रमशःडा.एस.पी.त्यागी

चिकित्सा,चंचल सिंह

अभिनेता/समाज सेवा(बिगत दिनों शॉर्ट फिल्म इमरती के रिलीज़ होने पर उसके टीम को सम्मानित किया गया), ईमरान खान साहित्य/पत्रकारिता,दिलीप कुमार पाण्डेय व्यापारी/समाज सेवा,अभिषेक यादव

 

समाज सेवा को पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान _2024 से सम्मानित किया गया। संचालन की कड़ी में आलोचकों पर सकारात्मक टिप्पणी करते हुए चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने कहा – – हर ऊचाई नीची लगती है मन की गहराई से विषधर भी जीते जाते हैं चंदन की सच्चाई से. विष ही बढ़ता जाएगा तो चंदन का क्या होगा? इस लिए प्यार सम्मान बांटने का यह कार्यक्रम लोकप्रियता और प्रतिभाओं का महा मिलन बन गया।

 

इस अवसर पर अंकित पाण्डेय, इंदरपाल सिंह, दिनेश शर्मा, राजेश, तलवार सिंह, शाकिर, बृजेश कुमार, माला झा,अंजू सिंह, सुधीर भास्कर राव पाण्डे, देवेश गुप्ता, प्रवीर, सतनाम सिंह, नन्द जी, बिजेंद्र, धन्नजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन चन्द्र भूषण मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन संजय शर्मा ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir