Saturday, August 30, 2025

सुख समृद्धि का आधार मोटे अनाज की खेती करें किसान जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी किसानों को सलाह

सुख समृद्धि का आधार मोटे अनाज की खेती करें किसान जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी किसानों को सलाह काशी विद्यापीठ/वाराणसी कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण कृषक जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला गोष्ठी एवं कृषि तकनीक प्रबंध अभिकरण योजना अंतर्गत विकासखंड गोष्ठी का आयोजन बृहस्पतिवार को काशी विद्यापीठ ब्लाक के रामलीला मैदान में किया गया।बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि मोटे अनाज किसानों की सुख समृद्धि का आधार हैं ,मोटे अनाजों की खेती को अपनाकर किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने किसानों से व्यवसायिक तौर पर मोटे अनाज की खेती करने की सलाह दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. मनीष पांडेय ने किसानों को सब्जियों में लगने वाले कीड़ों व बीमारियों के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।में विस्तृत रूप से चर्चा किया।
एडीओ कृषि सुरेंद्र सिंह ने कृषि रक्षा रसायनों पर कृषि विभाग की ओर से दिये जा रहे अनुदान पर चर्चा की।
पूर्व सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा अवधेश कुमार सिंह ने किसानों को खरीफ फसलों की बुआई से पहले बीजों का बीज शोधन करने की सलाह दी।उप संभागीय कृषि प्रसारअधिकारी निरुपमा सिंह ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानो को बांटे मृदा स्वास्थ्य कार्ड- किसान मेला में मुख्य अतिथि पूनम मौर्या ने क्षेत्र के लालधर,अनिल,लालजी आदि किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करायें।साथ ही कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का महत्व समझाया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि बल्केश्वर पटेल, विनय कुमार सिंह, सिद्धेश्वर कुमार, बीटीएम रामनरेश,एटीएम राजेश मिश्रा, विनोद कुमार कुशवाहा सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद राजेश्वर प्रसाद शर्मा ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir