Saturday, August 30, 2025

धर्मा फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

धर्मा फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

सदर विधायक ने फाउंडेशन के कार्यों को सराहा

विशेष संवाददाता द्वारा

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय राबर्ट्सगंज में संचालित स्वयंसेवी संस्था ‘धर्मा फाउंडेशन’ के नगर स्थित नशामुक्ति केन्द्र में बुधवार को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर संस्था का प्रथम फाउंडेशन डे उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रीयता पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे युवाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जहां सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा धर्मा फाउंडेशन कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया वही विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुरेंद्र नाथ दुबे, युवा समाजसेवी संजय तिवारी और सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला की गरिमामय उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने किया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि संस्था द्वारा नशे में डूबे हुए लोगों और उनके परिवार को बचाने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसके जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। संजय तिवारी ने कहा कि हमारी पीढ़ी के कुछ लोग नशे में लिप्त होते हुए अपने परिवार को तबाह कर लेते हैं धर्मा फाउंडेशन के माध्यम से उन लोगों को बचाने का जो कार्य किया जा रहा है वह अत्यंत ही सराहनीय और काबिले तारीफ है। धर्मा फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाठक ने कहा कि हमारी संस्था समाज के नशे में लिप्त तबके के लोगों के परिवार को बचाने का यह बीड़ा उठाया है इसमें समाज के सभी गणमान्य लोगों का सहयोग और स्नेह मिलता रहा तो निश्चित तौर से पूरे जोश- होश और उम्मीद के साथ हम संस्था के लोग कार्य करते रहेंगे और अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि नशा मनुष्य को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक और सामाजिक क्षति पहुंचाने का कार्य करती है। ऐसे में धर्मा फाउंडेशन द्वारा नशा उन्मूलन का जो बीड़ा उठाया गया है वह देश, काल और समाज हित में मील का पत्थर साबित हो रहा है। श्री द्विवेदी ने फाउंडेशन से जुड़े युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रीय व सामाजिक परिदृश्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए संस्था के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी।
वही फाउंडेशन के सचिव अरुण शंकर पाठक ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं गणमान्य के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व मंचस्थ अतिथियों का फाउंडेशन के अध्यक्ष और सचिव द्वारा माल्यार्पण, अंगवस्त्रम अंगवस्त्रम और स्मृति भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय जन सहयोग ट्रस्ट के संस्थापक आशीष उपाध्याय, डॉक्टर शिरोमणि पांडेय, सत्येंद्र दुबे, आशीष केसरी, रवि थापा, विशाल केसरी, प्रमोद केसरी सहित दर्जनों अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir