उप जिलाधिकारी से मिलकर पुजारी ने धर्मशाला का ताला खोलने की किया मांग
रोहनिया-भीमचंडी में धर्मशाला में तालाबंदी किए जाने के मामले को लेकर वहां के पुजारियों ने उपजिलाधिकारी राजातालाब सिद्धार्थ यादव से मुलाकात की और उनसे धर्मशालाओं के ताला ताला खोले जाने की मांग की। पुजारी दयाशंकर मिश्रा के साथ पहुंचे लोगों ने उपजिलाधिकारी से कहा कि आज तक पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर धर्मशालाओं में कभी तालाबंदी नहीं हुआ। पुजारियों का कहना था कि यहां तीर्थयात्री कभी भी किसी भी समय आते जाते रहते हैं।उस समय चाबी मांगने लोग किसके पास जाएंगे।लोगों का कहना था कि धर्मशालाओं के देखरेख के सफाई कर्मी या किसी कर्मचारी को नियुक्त कर दिया जाए जो धर्मशालाओं की पूरे दिन देखरेख करें।
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के मंत्री तथा भीमचण्डी के पूर्व प्रधान राजेश राजभर ने उपजिलाधिकारी को फोन पर वार्ता कर धर्मशालाओं को खोले जाने की मांग की। राजेश राजभर का कहना था कि पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर हमेशा तीर्थयात्री आते रहते हैं। जब धर्मशाला बंद रहेगा तो वे लोग कहां रुकेंगे और कहां आराम करेंगे। यात्रियों को प्रसाधन आदि की भी सुविधा कैसे मिल पाएगी। इन लोगों को उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव ने ताला खोले जाने और उचित व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया।