शिव बिहारन वाटिका में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी लोगों ने यह संकल्प लिया है कि हम वृक्ष लगा ही नहीं रहे हैं इसकी देखरेख भी करेंगे।
योग फिटनेस सेंटर के तत्वाधान में मुन्नी बहन जी समाज सेविका का इस कार्यक्रम में बहुत बड़ा रोल रहा उन्होंने 200 वृक्षों को अपने आसपास लोगों में वितरण कराया और 20 वृक्षों को उन्होंने वाटिका में लगवाया और योग के माध्यम से लोगों को अपने आसपास कई बीमारियों से निजात दिलाया है और योग से कई रोगों को दूर करने में उनका बहुत बड़ा भूमिका रहा है।
मुख्य योगाचार्य अजय पाल गायत्री परिवार से अखिलेश जी नरेंद्र जी गौतम यादव डॉक्टर निरंकार नाथ आनंद जी पूनम राय जी योग शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – शुभम वर्मा