Friday, August 29, 2025

विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी-योगी

विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी-योगी 

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निमार्णाधीन विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधित विभागीय अभियंताओं एवं कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना मिलते ही, तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कत्तई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पेशेवर एवं आदतन किस्म के अपराधियों पर प्राथमिकता पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस में

जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा शहर में निमार्णाधीन परियोजनाओं तथा पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा कानून व्यवस्था की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि रिंग रोड फेज-2 के कार्य, जिसको एनएचएआई द्वारा बनवाया जा रहा, गंगा में जल स्तर वृद्धि के चलते उसके पूल एवं संपर्क मार्ग के एक लेन का कार्य, अब फरवरी, 2025 तक पूर्ण हो जायेगा। मोहनसराय से कैंट तक 6 लेन

सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में लगातार देरी पर मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा गया

कि अतिरिक्त प्रयास करते परियोजना को पूरा करें। जिससे उसका लाभ जनता को मिल सके। मुख्यमंत्री द्वारा लहरतारा- बीएचयू-विजया सिनेमा तक 4 लेन सड़क चौड़ीकरण एवं सुधिरणीकरण के कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने को निर्देशित करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा गया। उन्होंने आरओवी, कज्जाकपुरा के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर तेजी से कार्य को पूर्ण कराए जाने के साथ ही रेलवे

उपरगामी सेतुओ को मानक के अनुरूप बनाए जाने का निर्देश दिया। ताकि पुलों पर लोगों को अनावश्यक झटके न लगे। उन्होंने जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कराते हुए पांडेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं विधानसभा पिंडरा में होम्योपैथिक कालेज के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने हेतु निर्देशित किया। रामनगर में लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन को अविलम्ब दुरुस्त कराने हेतु भी निर्देशित किया। माकंर्डेय महादेव के पास लोक निर्माण विभाग की प्रस्तावित सड़क को संबंधितों से वार्ता कर आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी को हरिश्चन्द्र घाट पर आने-जाने में लोगों को हो रही समस्या के दृष्टिगत समाधान का सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम में वर्षों से विभिन्न पटल तथा फील्ड में जमे लोगों को चिन्हित करते हुए अविलम्ब हटाकर अन्य जगह स्थानांतरित करने तथा नक्शा प्रक्रिया सरलीकरण हेतु निर्देशित किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir