अपना दल एस जिला महासचिव बनाये गये श्याम चरण गिरी
-कार्यकर्ताओं में उत्साह
सोनभद्र,
अपना दल एस की जिलाध्यक्ष सत्य नारायण सिंह पटेल की अध्यक्षता में बैठक कर श्याम चरण गिरी को जिला महासचिव के पद की घोषणा की गई।अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि पार्टी में सचिव का पद दिये जाने संगठन काफी मजबूत होगा, और कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह प्राप्त होगा।राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश बियार ने कहा कि अपना दल एस ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सबका साथ है।सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी इसी लिए सभी के मन में विश्वास प्राप्त हुआ है।यह पार्टी आने वाले चुनाव में हर जिले अपना परचम लहरायेगी।बढ़ता हुआ जना धार देख सभी हतप्रभ रह गई है।श्री गिरी को जिले स्तर पर जो प्रभार सौंपा गया है उसे पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। इस दौरान दिनेश बियार, प्रदेश सचिव एस टी ,एस सी,नागेन्द्र गोड़, जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह राजपूत, ब्यापार मंच के अध्यक्ष अमित कुमार पटेल, हिन्दुआरी जोन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कुलदीप पुरी, वीरेन्द्र कुमार दुबे, मोनू उपस्थित रहे।