रेनुकूट बीजपुर मार्ग की गढ्ढे वाली सड़क बनी जानलेवा
सोनभद्र,
रेनुकूट बीजपुर सम्पर्क मार्ग पूर्ण रूप से जगह जगह गढ्ढे में तब्दील हो गया है। दुपहिया वाहन,साइकिल चालको सहित राहगीरों के जान का जोखिम बनी हुई है। पिछले वर्षों मध्यप्रदेश से उतर प्रदेश के रास्ते ओवरलोड बालू और रिहंद परियोजना से ओवरलोड राख परिवहन के कारण सड़क पूरी तरह गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है।वही राख की गाड़ियों द्वारा जगह जगह राख गिरा दिया गया है। बारिश होते ही सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे बन गए जो रात में दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। टायरों से उड़कर घायल करने वाली सड़क की गिट्टी से लोग अपंग होते जा रहे हैं।वही राख उड़ने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण इलाकों से परियोजना में काम पर आने जाने वाले लोग हों अथवा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड व छत्तीसगढ़ के बिभिन्न स्थानों से इस सड़क मार्ग पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए सड़क मुसीबत बनी हुई है। आएदिन बाइक दुर्घटना में लोग अपंग हो रहे हैं तो कई सड़क दुर्घटना में लोग अपना जान गवा बैठे हैं। बताया जाता है कि गढ्ढा बचाने में कभी कभी बाइको की आमने सामने टक्कर में कई सवार पैर और हाथ की हड्डी तोड़ कर आज भी अस्पताल में भर्ती होकर संकट से जूझ रहे हैं। इसबाबत लोक निर्माण बिभाग के जेई अजय मौर्य कहते है कि स्टीमेट भेजा गया है स्वीकृति मिलने पर सड़क मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर कराया जाएगा।
Up18news se chandramohan Shukla ki report