Friday, August 29, 2025

सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, कीचड़ युक्त सड़क से नौनिहाल विद्यालय जाने को हैं मजबूर, वहीं जनप्रतिनिधि भी हैं वे खबर

सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, कीचड़ युक्त सड़क से नौनिहाल विद्यालय जाने को हैं मजबूर, वहीं जनप्रतिनिधि भी हैं वे खबर

करमा ( सोनभद्र)

विकासखंड करमा क्षेत्र के कई ऐसे ग्राम पंचायत है जहां बच्चों को स्कूल जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है, ग्राम पंचायत बारी महेवा,बसवा निस्फ के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए विद्यालय पहुंचना बरसात के दिनों में काफी मुश्किलों से कीचड़ युक्त सड़कों से गुजरकर विद्यालय पहुंचना पड़ता है। कितने छोटे-छोटे बच्चे सड़कों पर गिरकर घायल हो जाते है जिससे बच्चों का कई दिनों तक विद्यालय भी छूट जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बारी महेवा,बसवा निष्क में बने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को विद्यालय पहुंचने में कीचड़ युक्त मार्ग के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। ग्रामीणों के इस समस्या से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी बिल्कुल वे खबर है। जबकि सरकार का फरमान जारी है कि हर गांव को लिंक रोड से जोड़ने के लिए पक्की सड़क या खड़ंजा लगाकर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए। लेकिन बारी महेवा, बसवा से गुजरे कीचड़ युक्त मार्ग पर नजर पड़ते ही प्रतीत होता है कि यह लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल का बिहार का कीचड़ युक्त मार्ग बना है। इस कीचड़ युक्त मार्ग के दयनीय स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए अभिलंब इस मार्ग को बनवाया जाए। जिससे बच्चे आराम से समयानुसार विद्यालय जाकर सुचारू रूप से पठन-पाठन का कार्य पूर्ण कर सकें।

यहां बताना आवश्यक है कि ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में कुल 38 छात्र /छात्राएं हैं। प्रतिदिन घर से विद्यालय जाने का समय होते ही अभिभावकों कि चिंता बढ़ जाती है। कि आज बच्चे विद्यालय पहुंच पाएंगे या नहीं। चूंकि कीचड़ युक्त मार्ग पर साइकिल या मोटरसाइकिल चलाना बिल्कुल संभव नहीं होता है। और बच्चे इस मार्ग पर आए दिन गिरते व घायल होते रहते हैं। ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया कि इस मार्ग के संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया है, लेकिन आज तक किसी के कान पर जून तक नहीं रेंगा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के प्रमोद कुमार,सीताराम यादव, शिवकुमार पटेल, सियाराम भारती,पंकज यादव, नंदलाल यादव, रोलर भारती सहित अन्य दर्जनों लोगों ने लोगों ने पुनः जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुझाव दिया है कि बरसात के मद्देनजर तत्काल इस मार्ग पर मोरंग डलवाया जाए जिससे ग्रामीण व का बच्चे आसानी से आवागमन कर सकें।

Up18news report by Siraj Ahmed

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir