चिरईगांव/वाराणसी। शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024–25 में सम्मिलित किये जाने के लिए पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण किया जाना है। इसके लिए विकास खण्ड सभागार में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्लाक के बीडीओ दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने बताया कि ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, सभी सेक्टर प्रभारी, रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों आदि उपस्थिति रहेंगे। बैठक में आवास विहीन सभी लाभार्थियों के आवेदन पर पात्रता तय करने में शासन के दिशा-निर्देशों पर भी चचर्चा की जाएगी।