Friday, August 29, 2025

विश्व बालिका दिवस पर नंद घर पर बालिकाओं के अधिकार के बारे में किया जागरूक

विश्व बालिका दिवस पर नंद घर पर बालिकाओं के अधिकार के बारे में किया जागरूक

रोहनिया- विश्व बालिका दिवस के अवसर पर विकास खंड आराजी लाइन के खेवली चकरा आंगनवाड़ी केंद्र पर सोमवार को बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनवाड़ी वेदांता एवं सहयोगी संस्था हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया के द्वारा नंद घर पर विश्व बालिका दिवस पर खेवली चकरा,भटौली के समुह समन्वयक रामसिंह वर्मा ने बालिका दिवस पर बालिकाओं को उनके अधिकार के बारे में बताया।

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला देवी फुलचंद गुज्जर, अर्जुन कुमार, आजाद सिंह, प्रमोद,गुड़ीया, श्रंखला,संगीता, सुनीता प्रतिभा रानी अर्चना इत्यादि लोग उपस्थित रही।

UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्य की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir