Friday, August 29, 2025

कृषि विभाग और सिंफेड संस्था के तत्वाधान में किया गया। नामामि गंगे योजनान्तर्गत मेले का आयोजन

वाराणसी।आज दिनांक 28-08-2024 को ग्राम पंचायत अमौली, पंचायत भवन, अमौली,विकासखंड चिरइगांव में नामामि गंगे योजनान्तर्गत मेले का आयोजन कृषि विभाग और सिंफेड संस्था के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में आए भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए नमामि गंगे जैसी बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ किया जिसका किसानों को डायरेक्ट लाभ मिलता है प्रेम शंकर चौबे मंडल महामंत्री ने विषमुक्त खेती को बढ़ावा देने की बात कही और अंधाधुंध कीटनाशको के उपयोग न करने की सलाह देते हुए किसानों से अपील किया कि आज से संकल्प ले कि ना ही जहर खायें और ना ही खिलाएंगे।सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. राजशेखर द्वारा बताया गया कैसे जैविक खेती अपना कर मिट्टी में घटते जीवांश कार्बन को बढ़ाया सके ताकि खेत की उर्वरा शक्ति मजबूत बनी रहे तथा जैविक उत्पादों को किस प्रकार पैदा करें और मार्केट में विक्री कर अपनी अमदानी बढ़ा सकते है पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अमित सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ने बीजामृत,जीवामृत, निमास्त्र,दसपर्णी अर्क आदि घर पर बनाकर जैविक खेती करें और उनसे उत्पादित फसल जो जैविक होगी को मार्केट में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है की विस्तृत जानकारी दी और सस्था को कहा की जो भी कृषक जैविक खेती कर रहे हैं उनके उत्पाद की अधिक से अधिक मार्केटिंग कराए। अनिल सिंह द्वारा विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे जानकारी दी गई।प्रवीण नागर ने भी कृषकों के जैविक खेती के जुड़े अपने अनुभव को बताया। जैविक कर रहे प्रगतिशील कृषक गुलाब पटेल, गोसाईपुर मोहव द्वारा सब्जी और फूल की जैविक खेती के बारे मे बताया। नागेंद्र सिंह, सिरिस्ती के कृषक ने भी जीवामृत घन जीवामृत, आदि के बारे मे चर्चा किया।समापन संस्था के ब्लॉक प्रोजेक्ट हेड ऋषिकेश ने किया। मेले में लगाए गए आठ ब्लॉक के स्टाल पर भ्रमण कर मुख्य अतिथि और किसानों ने उनके जैविक उत्पादों को देखा और जाना और सारंहना किया। कार्यक्रम में कृषि प्राविधिक सहायक दिनेश कुशवाहा, मनोज कुमार प्रजापति, निहाल शरण, इंद्रमणि, नंदन,संतोष, सोनू डे, शिवि सिंह, अनिल सिंह, सत्यकाम मिश्रा तथा प्रमुख किसान पूर्व मेजर सुरेंद्र सिंह भाजपा मंडल महामंत्री,सवरू यादव ग्राम प्रधान, राम जी,हरिशंकर मौर्य, नागेंद्र सिंह, प्रमोद निषाद, जयशंकर प्रसाद, विजय बहादुर सिंह,राजकुमार यादव, राजेंद्र, कन्हैया यादव,के साथ अधिक से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir