निवर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक की हुई भावभीनी विदाई
सोनभद्र । जनता इण्टर कालेज
परासी पाण्डेय के सभागार में सावन के प्रथम सोमवार को वैदिक मंत्रोचार और महेश्वर सूत्र के वाचन से परिसर चहक रहा था । अवसर था निवर्तमान जिला
विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र के विदाई का ।कालेज के संस्थापक प्रधानाचार्य पण्डित रामजी चतुर्वेदी की अध्यक्षता में
आयोजित विदाई समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा थे। इस दौरान वक्ताओं ने
कहा जो खानदानी रईस है वो मिज़ाज़ रखते है नर्म अपना ।
अपने मन की बात में निवर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र ने कहा कि जब मेरा यहाँ के लिए ट्रांसफर हुआ था तो यहाँ आने की इच्छा नही थी, लेकिन कुछ माह रहने के बाद आज जब आगरा के
लिर ट्रांसफर हो गया है तो यहाँ से अब जाने की इच्छा नही हो रही है ।
इस अवसर पर संत कीना राम पीजी कालेज के प्राचार्य डॉक्टर गोपाल सिंह , आर यस एम के प्रिंसिपल डॉक्टर बृजेश सिंह , हंस वाहिनी कसया के प्रिंसिपल
उमाकांत मिश्र , प्रिंसिपल शैलेन्द्र चतुर्वेदी , डीपी सिंह , सरिता सिंह , प्रबंधक रविन्द्र बहादुर सिंह आदि ने जिला विद्यालय निरीक्षक
को भावभीनी विदाई दी ।
इसके पूर्व मेजबान विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार चौबे एडवोकेट और संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य पण्डित रामजी चतुर्वेदी ने प्रवीण कुमार मिश्र
का सारस्वत सम्मान किया । मंत्रोचार पण्डित राधेश्याम पाठ और संचालन भोलानाथ मिश्र ने किया । इस मौके पर अहमद हुसैन सिद्दीकी ,राम अधार सरोज, दिनेश सिंह , चंद्रमोहन द्विवेदी , मनोज कुमार द्विवेदी , श्याम बिहारी सिंह , ओमप्रकाश सिंह ,
राजेश्वर देव , विजय शंकर पाठक विंध्यवासिनी चतुर्वेदी , श्याम लाल , अरविंद देव , पीयूष श्रीवास्तव , शुभेन्द्र जी , फत्ते देव , विन्देश्वर मिश्र , दीनदयाल समेत
समस्त स्टाफ उपस्थित था । पण्डित देवधारी राम चौबे इण्टर कालेज के प्रिंसिपल और यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित कुमार चतुर्वेदी ‘ हीरू ‘ का सक्रिय योगदान रहा । विदाई समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र के समझ दीप प्रज्ज्वलन और पूजन से हुई।