Friday, August 29, 2025

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत करमा की बैठक सम्पन्न।

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत करमा की बैठक सम्पन्न।

करमा (सोनभद्र)

करमा क्षेत्र पंचायत की बैठक बुधवार को स्थानीय सभागार में ब्लाक प्रमुख सीमा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों एवं मनरेगा, आवास, शौचालय, अमृत सरोवर, आगनवाड़ी केंद्र, आदि सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की पुष्टि की गई। और आगे होने वाले कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने विकास खंड के अंतर्गत बनवाए गए मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, अमृत सरोवर समेत मनरेगा के तहत पहले कराए गए कार्यों को विस्तार से बताया । उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यों के लिए सूची उपलब्ध कराए उन पर विचारोंपरांत कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत हो रहे सर्वे पर भी प्रकाश डाला। कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों अपने मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को दिया। इसके पहले एडीओ आई एस बी अनन्त कुमार सिंह ने शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं के बीमा पर मिलने वाले अनुदान के विषय में बताया।सीएससी अधीक्षक डॉ मुन्ना प्रसाद ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले बीमारियों से बचाव और उपाय पर प्रकाश डाला । खण्ड शिक्षाधिकारी राकेश कुमार पांडे ने विद्यालय के भौतिक परिवेश को सुधारने व बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की महत्व पर प्रकाश डाला। ए डी ओ पंचायत सुनील कुमार यादव ने शौचालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता पर सबका ध्यान आकर्षित कराया ।इस दौरान सुरेंद्र कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार, अनूप सिंह, श्याम बिहारी सहित प्रधान एवं बीडीसी उपस्थित रहे ।अंत में बैठक के समापन की घोषणा ब्लॉक प्रमुख सीमा देवी ने किया ।कार्यक्रम का संचालन विंध्यवासिनी मिश्र( लहरी )ने किया।

Up 18 news report by Siraj Ahmad Khan

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir