वाराणसी,। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटवर्ती इलाकों के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं। हालांकि शनिवार दिन में बढ़ाव की दर 10 सेंमी थी, जो रात आठ बजे तक आठ सेंमी प्रतिघंटा हो गई। नदी का जलस्तर 69.50 मीटर पर था। यह खतरा निशान से 1.762 मीटर नीचे है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बीते 24 घंटे में जलस्तर 2.68 मीटर बढ़ा है।
बढ़ाव चलते सामने घाट, वरुणा के तटीय इलाकों और ढाब क्षेत्र के लोग सतर्क हो गए है। सीरगोवर्धनपुर के नाले से पानी अब आसपास की कॉलोनी में घुसने लगा है। नगवा नाले में पांच फीट से ऊपर पानी बढ़ा तो गंगोत्री नगर, संगमपुरी, नगवा दलित बस्ती, सोनकर बस्ती, डुमरांव बाग कॉलोनी का कुछ हिस्सा साकेत नगर नाला के किनारे बसी बस्तियां जलमग्न हो जाएंगी।
सामनेघाट स्थित मारुति नगर, गायत्री नगर, पटेल नगर, विश्वास नगर, हरिओम नगर, रत्नाकर विहार, कृष्णापुरी कॉलोनी के लोग भी प्रभावित होंगे। उधर सुबह से गंगा का पानी बैकफ्लो करने से वरुणा कॉरिडोर पानी में समा गया। किनारे बने मकानों के निचले तल में पानी घुस गया।
शवदाह करने में मुश्किलः जल बढ़ने से घाटों की सीढ़ियां गंगा में समा गई हैं। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाटों पर शवों को अंतिम संस्कार करने वालों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। मणिकर्णिका गंगा के जलस्तर में बढ़ाव से शनिवार को शीतला माता मंदिर परिसर में घुसा पानी । 10 सेंमी प्रतिघंटा की दर से बढ़ रहा था शनिवार दिन में जल
08 सेंमी प्रतिघंटा हुई बढ़ाव की दर रात में आठ बजे
सीरगोवर्धनपुर में नाले का पानी पास की कॉलोनियों की ओर बढ़ा ■ बैकफ्लो से वरुणा किनारे के मकानों के निचले तलों में घुसा पानी
एनडीआरएफ, पुलिस का चक्रमण तेज
बढ़ाव से ढाब वासियों में बढ़ी बेचैनी
वाराणसी। जलस्तर में वृद्धि देख एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने नदी में चक्रमण बढ़ा दिया है। चक्रमण टीम टोल-फ्री नंबर पर फोन करने का संदेश भी प्रसारित कर रही थी। डीएम के निर्देश पर ग्रामीण इलाकों के तटवर्ती गांवों में लेखपाल पहुंचे।
चिरईगांव। गंगा में बढ़ाव से ढाब क्षेत्र के किसानों की चिता बढ़ गई है। रामचन्दीपुर के पूर्व प्रधान बद्री नारायण, राजकुमार यादव, गोबरहा के लालजी यादव और मोकलपुर के तहसीलदार सिंह ने बताया कि अब जिस तेजी से बढ़ाव हो रहा है। 24 घंटे में खेती का नुकसान होना शुरू हो जायेगा ।
घाट पर पहले से छत पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है, लेकिन हरिश्चंद्र घाट पर लाइन लगनी शुरू हो गई है। राहत शिविर को सक्रिय जिला प्रशासन वरुणा किनारे सरैयां व सलारपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर को सक्रिय कर दिया है। एडीएम वित्त राजस्व व आपदा प्रभारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि दो राहत शिविरों को सक्रिय कर दिया गया है।