स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत किया गया पैदल संचलन।
चन्दौली/डीडीयू नगर,भारत सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अंतर्गत *स्वच्छता ही सेवा* में आज पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में प्रदीप कुमार रावत निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ डीडीयू, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रभारी अभिषेक यादव,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अक्षय कुमार, ज्योतिष प्रकाश स्टेशन अधीक्षक द्वितीय चंद्रभूषण राय,एन.के.मिश्रा सी.एस.जी सहित आरपीएफ की टीम और सीएचआई टीम द्वारा आज स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत पद संचलन किया गया
जिसमें रेलवे के अधिकारी गढ़ और राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्राएं और शिक्षक गढ़ मौजूद रहे। पद संचलन सर्कुलेटिंग एरिया से प्रारम्भ होकर मण्डल कार्यालय, हनुमान मंदिर, वेतन कार्यालय होकर निश्चित स्थान पर आकर बिराम लिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान के नारे लगाए गए। इस अवसर पर राहुल कुमार, शशी भूषण सिंह, सोनू सिंह, चंद्र भूषण मिश्रा संरक्षक परिवर्तन योगेश नई दिल्ली, संजय शर्मा, शरद चंद्र मिश्रा, सुधीर भास्कर राव पाण्डे, विजय प्रताप सिंह, रचना मौर्या, रिचा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।