संभागीय अधिकारी को सौंपा गया मास्क और सैनिटाइजर।
चन्दौली ब्यूरो/ पीडीडीयू नगर परिवर्तन सेवा समिति द्वारा वैश्विक महामारी करोना को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन कार्यालय चंदौली में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉ दिलीप कुमार गुप्ता को मास्क एवं सैनिटाइजर सौंपा गया।
समिति के संयोजक इंद्रपाल सिंह डिंपल ने बताया कि हमारी संस्था बढ़ते हुए कोरोना के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में मास्क एवं सेनीटाइजर पहुंचाने का कार्य किया जाए जिससे लोग सुरक्षित रहे।हमारी समिति पिछले करोना काल से ही लोगो को जागरुक करने का कार्य कर रही है।
संस्था के संयुक्त सचिव गोकुल अग्रवाल ने बताया कि समिति ठंड के मद्देनजर लोगों में लगातार कंबल वितरण करने का कार्य कर रही है और जहां पर कंबल वितरण हो रहा है वहां पर मास्क भी लोगों को दिया जा रहा है और आगे भी हम लोग अपने जनपद में मास्क सैनिटाइजर की कमी नहीं होने देंगे।
जहां आवश्कता होगी वहां समिति के माध्यम से वितरण किया जाएगा।
इस दौरान अश्विन पांडेय,प्रतीक जोशी,आदि लोग उपस्थित रहे।