चिकित्सीय दूर्व्यस्था के कारण वरिष्ठ पत्रकार की हुई मृत्यु
पूर्वांचल प्रेस क्लब ने की जांच की मांग
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री गुलाब राय जी कि चिकित्सीय दुर्व्यवस्था और आक्सीजन कुप्रबंधन से हुई दुखद मृत्यु पर पूर्वांचल प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश परिवार ने भाव भीनी श्रद्धांजलि दी है।
पूर्वांचल प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से चिकित्सीय दुर्व्यवस्था व आक्सीजन कुप्रबंधन से हुई वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने व उनके परिवार को न्यूनतम 10लाख रूपया की आर्थिक सहायता देने तथा उनके परिवार के एक सदस्य को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा मे नियोजित करने की मांग की है।
पूर्वांचल प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार ओझा ने एक विज्ञप्ति मे कहा है कि श्री राय के परिवार को न्याय दिलाने के संदर्भ मे गाजीपुर के पत्रकार साथियों के निर्णय के साथ पूर्वांचल प्रेस क्लब खड़ा है।
TTM news report by Anand Prakash Tiwari