- वाराणसी।
कृषक भाइयों को अवगत कराना है कि वर्तमान समय में जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर तोरिया का बीज उपलब्ध है, जिसका बिक्रय मूल्य 110 रू0 प्रति किग्रा है, जिसको 50 प्रतिशत अनुदान के बाद रू0-55 प्रति किग्रा के दर पर कृषक भाई क्रय कर सकते हैं।
इसी के साथ जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर तोरिया एवम् सरसों का बीज मिनीकिट ( प्रति मिनीकिट 2 किग्रा के पैकेट में) उपलब्ध है। 2 किग्रा बीज मिनीकिट 1 एकड़ क्षेत्रफल हेतु पर्याप्त है। मिनीकिट प्राप्त करने वाले लाभार्थी कृषक का किसान पंजीकरण योजना में पंजीकृत होना अनिवार्य है तथा इसका वितरण POS मशीन से बायोमैट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा।
अतः जिन किसान भाइयों को 1 एकड़ क्षेत्रफल में तोरिया एवम् सरसों की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का तोरिया एवम् सरसों बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। तोरिया/सरसों का बीज पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी,
वाराणसी।