समाजवादी पिछड़ा वर्ग को जोड़ने के लिए निकले समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, एमएलसी
डॉक्टर राजपाल कश्यप के जनपद में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सोनभद्र। समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृपाशंकर चौहान ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी उत्तर प्रदेश डॉक्टर राजपाल कश्यप के जनपद में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया , समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृपा शंकर चौहान ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया, सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को जोड़ने के लिए हम 10 दिवसीय दौरे पर निकले हैं और पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मेलन के माध्यम से जोड़ने का काम कर रहे हैं , आज उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है , प्रदेश के सभी वर्ग के लोग भाजपा सरकार में पूरी तरह से परेशान हैं यहां तक कि प्रेस के लोगों पर भी भाजपा सरकार द्वारा फर्जी मुकदमा कायम किया जा रहा है और उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है , यह देश के लिए खतरा की स्थिति है।आरक्षण को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है, भाजपा सरकार में आरक्षण का घोटाला किया जा रहा है। शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण का घोटाला किया गया है जिसमें केवल एक वर्ग को ही तवज्जो दिया गया है , भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है , भाजपा सरकार में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर एवं सरसों के तेल में काफी वृद्धि की गई है , सरसों के तेल की महंगाई का मार सबसे अधिक यदि किसी पर पड़ रहा है तो वह गरीब एवं आम जनता पर पड़ रहा है , जबकि भाजपा सरकार गरीबों की हितैषी बनती है। डॉक्टर कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार को पंचायत चुनाव में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। कोरोनाकाल में यदि किसी ने आम जनता की जान बचाने का काम किया तो वह 108 और 102 एंबुलेंस के चालकों ने किया है जिसे आज भाजपा सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, समाजवादी पार्टी का एक एक सिपाही उनकी लड़ाई में साथ देगा, यह भाजपा सरकार संवेदनहीन सरकार है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ऐसी राजनीतिक दल है जिसे सत्ता में आने के बाद जनहित का कभी कोई काम नहीं किया वह लोकतंत्र के साथ बराबर छल करती रही है। झूठा ढीढोरा पीटने के लिए कोई चिट्ठी पत्री घर,घर बांट ले चाहे जितना भाजपा ढोग कर ले , जनता के साथ हुए विश्वासघात को भूल नहीं सकती है , जनता के साथ भाजपा ने बड़ा धोखा किया, भाजपा सरकार में किसान लूट रहा है मजदूर भूखों मर रहा है बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से कृपाशंकर चौहान मोहम्मद सईद कुरैशी अनिल प्रधान, अनीता राकेश, अनिल कुमार यादव ,राम निहोर यादव, रवि कुमार गौड़ कुमारी मंदाकिनी पांडे रविंद्र बहादुर सिंह पटेल कुमारी निधि पांडे श्याम बिहारी यादव रामप्यारे सिंह पटेल अशोक पटेल,ओम प्रकाश त्रिपाठी, कामरान खान, रमेश यादव, जुबेर आलम भोला प्रसाद निषाद, महफूज आलम खान, राम सेवक यादव, विजय शंकर जयसवाल, परमेश्वर यादव, सियाराम बिहार सुरेश पटेल, जितेंद्र,बबलू धनगर सूरज मिश्रा, दिनेश पटेल प्रदीप कनोजिया पवन पटेल रमेश वर्मा हिदायतुल्ला खान,प्रशांत सिंह, मोनू पांडे अमित जायसवाल मनोज कुशवाहा, लालती देवी रंजना पांडे संगीताचा शर्मीली कविता शिव शंकर गुप्ता मोहन गुप्ता ,राजेश चौहान, मनीष कुमार कश्यप केवल प्रसाद प्रजापति रामचंद्र विश्वकर्मा लल्लू भारतीय अखंड प्रताप सिंह पटेल, आलोक शर्मा, दिनेश अग्रहरि राजनारायण भारती, अरविंद गौड़ लाल भरत यादव, नजमुद्दीन राजनाथ विपिन कश्यप, सुनील सिंह वीरेंद्र यादव राजमणि यादव नाम और कुशवाहा मुकेश यादव त्रिपुरारी गॉड सुल्तान कुरेशी ,जय प्रकाश मोदनवाल, जगत पटेल राजेश यादव रमेश कुशवाहा, दयाराम मौर्य के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया।