पटेहरा
मड़िहान रेंज के पटेहरा जंगल में धड़ल्ले से हो रही हरे बास की तस्करी
जंगल साफ करने में जुटे तस्कर
पटेहरा कला के जंगल में लगभग एक महीने से लाठी वाले हरे बास की धड़ल्ले से कटाई कर तस्कर बाजार में 200 से300 में एक लाठी बेचने का कार्य कर रहे है
ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को मड़िहान रेंजर मौके पर पहुंचे जहा तकरीबन 10 से 15 गट्ठर लाठी वाले हरे बास मिले