Friday, August 29, 2025

थाना चेतगंज अंतर्गत देसी शराब ठेके पर नशे की हालत में 2 व्यक्तियों ने आपस में विवाद

वाराणसी न्यूज

 

थाना चेतगंज अंतर्गत देसी शराब ठेके पर नशे की हालत में 2 व्यक्तियों ने आपस में विवाद कर लिया दोनों चाचा और भतीजा बताए जा रहें है। उसी नशे की हालत में एक व्यक्ति को चोट आ गई. कबीर चोरा अस्पताल में मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इलाज कराया गया।

 

आए दिन वाराणसी में नशे की हालत में विवाद होता ही रहता है। नशेड़ियों का क्या है विवाद करते है रात को सुबह नशा उतर जाता है। फिर माफी मांग लेते है। जिससे विवाद हुआ हो, और परेशान परिवार होता है। और नशे की हालत में शिकायत हो जाए तो पुलिस प्रशासन भी परेशान और ये नशेड़ी सुबह सुलह करके मौज लेते है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir