Friday, August 29, 2025

गबन में फंसे डुबकिया के ग्राम विकाश अधिकारी,प्रधान और तकनीकी सहायक

 

वाराणसी : चिराइगांव के ग्राम पंचायत डुबकिया में मनरेगा योजना अंतर्गत इंटरलाकिंग का कार्य कराए बिना ही तीन लाख पांच हजार 340 रुपये आहरित कर लिया गया।

जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में बीडीओ चिरईगांव की जांच में इसकी पुष्टि के बाद सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गबन के इस मामले में डुबकिया में तैनात तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी गुंजन सिंह, ग्राम प्रधान संजीव सिंह एवं तकनीकी सहायक मनरेगा संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन लोगों से बराबर-बराबर की धनराशि वसूली का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही विभागीय दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु जिला विकास

• मनरेगा योजना के तहत इंटरलाकिंग कराए बिना ही पैसा आहरित करने का मामला

• जिलाधिकारी ने शिकायत की जांच बीडीओ चिरईगांव से कराई सीडीओ ने की कार्रवाई

अधिकारी एवं जिला पंचायत राज्य अधिकारी को तथा खंड विकास अधिकारी चिरईगांव को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है।

इस मामले में जिलाधिकारी से ए शिकायत की गई थी। शिकायत की स गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने क बीडीओ चिरईगांव से इसकी जांच कराई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir