डायट स्टाफ ने प्राचार्य से मिलकर सौंपा ज्ञापन।
आज दिनांक १३/०८/२०२१ को डायट चंदौली के समस्त स्टाफ ने प्राचार्य से मिलकर विगत 3 माह से अधिक सम्मत से वेतन न मिलने के कारण निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ को पत्र लिख अवगत कराया है। समस्त कर्मचारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं कुछ डायट प्रवक्ताओं ने होम लोन ले रखा है जिसकी किस्त भुगतान हेतु समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि कुछ प्रवक्ताओं ने कोविड-19 के इलाज हेतु कर्ज ले रखा है। अधिकांश प्रवक्ता जीवन हेतु बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं। सभी कार्यालय स्टाफ ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर अति शीघ्र वेतन भुगतान हेतु गुहार लगाई है। इस मौके पर डायट प्रवक्ता डॉ० रोशन कुमार सिंह, श्री देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, डॉ० बैजनाथ पांडेय, श्री जयन्त कुमार सिंह, डॉ० जितेन्द्र सिंह, श्रीमती स्वाति राय, श्री बिजेंद्र भारती एवं अन्य मौजूद रहे।