डॉक्टर नीतू रानी ज्ञानपुरी को बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड
वाराणसी, फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में चर्चित डॉक्टर नीतू रानी ज्ञानपुरी को ” बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड 24″
नई दिल्ली एम्स में आयोजित 10वें अंतराष्ट्रीय फिजिओथेरेपी कांफ्रेंस 24, में दिया गया, ज्ञाताव्य हो कि डॉक्टर नीतूरानी बी. एच. यू. चिकित्सा विज्ञान संस्थान, नुरेलॉजी विभाग में साइंटिस्ट पद पर डॉक्टर दीपिका जोशी के साथ कार्यरत हैं, आपका राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय जॉर्नल्स में 25से ज्यादा शोधपत्र प्रकाशन के साथ पुस्तक भी है.