Friday, August 29, 2025

पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम का अवैध खनन पर कड़ा ऐक्शन

 

चौबेपुर। स्थानीय चौबेपुर पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अबैध खनन पर कड़ा एक्शन लिया है। बार बार मिल रही अबैध खनन की शिकायतो को देखते हुए दोनो विभागो की संयुक्त टीम ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर डीवाईएसपी विजय प्रताप सिंह व खनन निरीक्षक दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार रात को अबैध खनन की सूचना पर जब क्षेत्र में निकले तो खनन माफियाओ में खलबली मच गई धड़ाधड़ खनन बंद कर ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन लेकर खनन माफिया छिपने के लिए इधर उधर भागने लगे। इसी बीच दोनो विभागो की संयुक्त टीम ने जाल्हूपुर क्षेत्र से मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। चालक के पास कोई कागजात नहीं होने के कारण ट्रैक्टर को जाल्हूपुर पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर डीवाईएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अबैध खनन की सूचना पर क्षेत्र में निकला तो जाल्हूपुर-बलुआ

 

रोड पर ओवरलोड मिट्टी लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर को रोका गया चालक से गाड़ी का पेपर, मिट्टी के परमिशन की कापी, उसका ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दे पाया। ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं था जिसके कारण ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस चौकी जाल्हूपुर खड़ा करा दिया गया। और उसे एमवी एक्ट 207 में सीज कर दिया गया है। क्षेत्र के सभी ईंट भट्ठा संचालको को निर्देशित किया गया है कि जिस ट्रैक्टर से वह अपने भट्ठो पर मिट्टी लेजाएगे उस ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित होना चाहिए, चालको का ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल नंबर थाने पर उपलब्ध होना चाहिए और सभी ट्रैक्टर चालको के पास मिट्टी ढुलाई के समय खनन परमिशन की फोटो प्रति होना अनिवार्य है। मिट्टी वहीं गिराई जाएगी जहा का परमिशन बना हो। उन्होंने बताया की खनन के दौरान परिवहन करने वाले ट्रैक्टर का रोड पर उतरकर सभी जरुरी कागजातो की जांच की जाएगी। खनन और परिवहन अबैध पाए जाने पर कार्यवाई होगी। उन्होंन बताया सबसे ज्यादा रोड एक्सिडेंट बिना ड्राइविंग लाइसेंस के मिट्टी ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर चालको से ही हो रहा है। इन सभी पहलुओ पर विचार करते हुए सख्ती बरती जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir