वाराणसी
वाराणसी की चौबेपुर थाने की पुलिस ने 156 किग्रा. गांजा पकड़ा
पकडे गए गांजे की कीमत लगभग 70 लाख रूपये बतायी जा रही है
पुलिस ने अवैध गांजे के साथ मौजूद दो अभियुक्त रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए
चैकिन के दौरान चौबेपुर एसओ राजेश त्रिपाठी ने माय फोर्स कार को पकड़ा
पुलिस ने इस अवैध गांजे को एक कार से बरामद किया
पुलिस को देख अभियुक्तों ने गंगा नदी में लगायी छलांग
कार की पिछली सीट व डिग्गी में 5 बोरों में छुपाकर ले जाया जा रहा था गांजा
मौके से UP 50 AS 4013 नंबर प्लेट लगी कार बरामद हुयी है