ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज
करमा ।(बी एन यादव)
करमा ब्लाक प्रमुख पद के लिए सम्भावित प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मिलकर अपनी- अपनी दावेदारी की जाने लगी है । यहां ब्लाक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है । कुल 75 क्षेत्र पंचायत सदस्य मिलकर प्रमुख का चुनाव करेंगें।अभी तक जो तीन नाम चर्चा में आयें हैं, भाजपा व सपा से जुड़े बताए जाते हैं । इन्हीं दोनों पार्टियों के समर्थन से चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में आ सकते हैं । जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जिस तरह से भाजपा अपना दल ने संयुक्त रूप से प्रत्याशी उतार कर कब्जा जमाने में कामयाब रहे उसी तर्ज पर प्रमुखी पर भी कब्जा करने के लिए भाजपा से समर्थन के लिए सम्भावित प्रत्याशियों द्वारा कुछ अधिक ही मारा- मारी की जा रही है । जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में हार का स्वाद चखने के बाद भी सपा खेमें से ब्लाक प्रमुख पद के लिए मजबूती से चुनाव में उतरने की तैयारी की जा रही है । इसमें जातिगत मुद्दों के साथ ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं तथा जनप्रतिनिधियों से भी सांठ गांठ करने का जुगाड़ लगाया जा रहा है ।