काशी खण्डोक्त कृतिवाशेश्वर महादेव मन्दिर मे हनुमान चालीसा पाठ करने से प्रसासन ने रोका,पढ़ी जाती है, नमाज – कृष्णा नन्द पाण्डेय
“ धरोहर संरक्षण सेवा संगठन “ एवम् व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता व मार्कण्डेय तिवारी के नेतृत्व पौराणिक काशी खण्ड मे उल्लेखित कृतिवाशेश्वर
महादेव मन्दिर,विशेश्वरगंज ,मे संकल्पित 1008 बार श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था, लेकिन प्रसासन ने विवाद व सुरक्षा का कारण बताते हुए हनुमान चालीसा पाठ करने से मना कर दिया , काफी जद्दोजहद के बाद संगठन के लोग जब नहीं माने तो पुलिस व संगठन मे पाँच पाँच लोगो को महादेव जी के दर्शन व चालीसा पाठ करने पर सहमति बनी, और प्रशासन के निगरानी मे बारी बारी से पाँच पाँच लोगो के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया ।यह मन्दिर दक्षिण भारतीय सनातनियो का प्रमुख मन्दिर हुआ करता था मन्दिर को खण्डित करकें मुगल आक्रांताओं ने मन्दिर मे ही नमाज स्थल बना दिया, उल्लेखनीय है कि मंदिर के बरामदे में ही नमाज पढ़ने की प्रक्रिया जोर-शोर से अपनाई जा रही है, साथ ही मंदिर में स्थित कृतिवाशेश्वर महादेव के परिसर को विखंडित करके सनातनी भक्तों द्वारा पूजित शिवलिंग को खुले में छोड़ दिया गया है जिस कारण धरोहर संरक्षण सेवा संगठन के लोगों द्वारा चलाए जा रहे संस्कृति संवाद यात्रा के अंतर्गत आज 1 जनवरी 2025 को 1008 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाना था परंतु प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में जाने से रोके जाने पर सभी सनातनियों ने भारी आक्रोश है ।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सर्वश्री विंध्यवासिनी पाण्डेय,डा.चन्द्रदेव पटेल , दिनेश प्रजापति, अजय सेठ,
ग़ौरव मिश्र,शुभम् पाण्डेय अलख निरंजन गोस्वामी जी, आलोक सेठ, गणेश सेठ, सुरेंद्र गुप्ता मुनमुन, पीयूष पांडे, निहाल तिवारी, विनोद केसरी, अभिषेक गुप्ता, आशीष चौरसिया, राजेंद्र अग्रवाल, रामकुमार जौहरी, बनवारी लाल शर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे