आज मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वाराणसी द्वारा ग्राम सभा भदिवां में सर्वसमाज में समरसता और सद्भावना के प्रसार हेतु दही-चुडा व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
जिसमें शिवपुर विधानसभा के माननीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वर्तमान ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह पप्पू, क्षत्रिय महासभा के संरक्षक उदयशंकर सिंह (मंगरू), प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पूर्वांचल उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्वांचल महामंत्री पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष गणेश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, अतुल सिंह, आलोक सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह चंदेल सहित महासभा के सैकड़ों सदस्य व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने सनातन की रक्षा और सर्वसमाज में समरसता स्थापित करने हेतु क्षत्रियों के योगदान को याद किया। महासभा के संरक्षक उदयशंकर सिंह ने सभी क्षत्रियों से लोककल्याण हेतु एक मंच पर एकत्रित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द कुमार सिंह एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण क्षेत्र के बनवासी भाई-बहन रहे जिनके साथ सर्वसमाज के लोगों ने बड़े चाव से दही-चुडा, तिलकुट और खिचड़ी का आनन्द लिया। जिसके लिए कार्यक्रम के आयोजक मन्डल की जमकर सराहना क्षेत्रवासियों द्वारा की गई।*