वाराणसी । जलालीपुर चौकी क्षेत्र में पड़ाव के समीप वाराणसी मुगलसराय मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में चौबेपुर थानांतर्गत जाल्हूपुर गांव निवासी दो होमगार्ड जवानों की मौत हो गयी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दोनों जवानों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चिरईगांव संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाल्हूपुर निवासी होमगार्ड के जवान रामनरायन पाण्डेय उर्फ चौधरी गुरु (45 वर्ष) पुत्र स्व कमला पाण्डेय एवं सुरेश विश्वकमी (48) पुत्र स्व. भोला विश्वकर्मा की प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में आने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी लगायी थी। सोमवार को ड्यूटी करके दोनों होमगार्ड जवान एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच जलीलपुर चौकी क्षेत्र में पड़ाव स्थित वाराणसी मुगलसराय मार्ग पर ट्रक से हुई दुर्घटना में दोनों होमगार्ड जवानों की की मौके पर ही मौत हो गयी।
पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतक जवानों का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
जवानों का शव शाम को लगभग 5 बजे चौबेपुर के जाल्हूपुर गांव पहुँचा। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ दो जवानों का शव देखकर हर किसी की आँखे छलक उठी। मृतक राम नरायन पाण्डेय की पत्नी कंचन देवी, पुत्र अश्वनी व आदर्श के साथ ही बेटी आकांक्षा, अंजली व अलका का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं मृतक सुरेश विश्वकर्मा के परिवार में पत्नी रेखा, बेटा सुजल जो बीएचयू में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है एवं बेटी सुरभि कच्चा बाबा इंटर कॉलेज जाल्हूपुर में इंटर की छात्रा है।
एक साथ दो चिता जलती देख आंखें हुई नम
होमगार्ड के दोनों जवानों का अंतिम संस्कार सोमवार की देर शाम सरसौल घाट पर किया गया। मृतक रामनरायन को मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र अश्वनी एवं मृतक सुरेश विश्वकर्मा को पुत्र सुजल ने दी। एक साथ दो चिताएं जलती देख मौके पर उपस्थित परिजनों की आंखें भर आयी लोग एक दूसरे को सांत्वना देते नजर आये। इस दौरान होमगार्ड विभाग के कमांडेंट बृजेश मिश्रा, इंस्पेक्टर रामनरेश, प्रीतम सहित होमगार्ड के अन्य जवानों ने मृतक होमगार्ड जवानों के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।