प्रेस विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ( उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ)
शाखा- वाराणसी उत्तर प्रदेश।
आज दिनांक 19 सितंबर 2021 को जनपद वाराणसी के खण्ड शिक्षा अधिकारियों के संगठन उत्तर प्रदेश खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ( उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ) शाखा वाराणसी की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से स्कन्द गुप्त खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव को जनपद इकाई का अध्यक्ष एवं रमाकांत सिंह पटेल खण्ड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी को मंत्री निर्वाचित किया गया। श्रीमती प्रीति सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ को उपाध्यक्ष व देवी प्रसाद दुबे खण्ड शिक्षा अधिकारी वरुणापार जोन को कोषाध्यक्ष चुना गया।मंत्री रमाकांत पटेल ने आश्वस्त किया के खण्ड शिक्षा अधिकारियों के हित में वह हमेशा उच्चाधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाते रहेंगे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गण राम टहल, मंगरु राम, क्षमाशंकर पांडे, ब्रजेश कुमार राय, जितेंद्र कुमार गौड़, डाॅ. किरण पांडे उपस्थित रहें।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट