बच्चों में चरित्र निर्माण से ही देश, धर्म, और समाज सुरक्षित-विंध्यवासिनी पांडेय
वाराणसी विद्यालय में बच्चों के चरित्र का निर्माण कर सके तो ही देश, धर्म और समाज सुरक्षित रहेगा तभी छात्र/छात्राएँ संविधान का पालन करेंगे। GKJ पब्लिक स्कूल, सथवा, सारनाथ, वाराणसी के क्षेत्र में 76th वे गणतंत्र दिवस व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री विंध्यवासिनी पांडे ने कहा कि चरित्रवान छात्र/छत्राये ही संविधान एवं सामाजिक मूल्यों का पालन करने में तभी सक्षम होगे I कार्यक्रम की विशिष्ट-अतिथि एवं वज्र विद्या संस्थान सारनाथ के प्रमुख बौद्ध भिक्षु श्री खेनपो कर्मा गेन्दूम ने छात्र/छात्राएँ के स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य के लिए तथागत भगवान बुद्ध से प्रार्थना की तथा बच्चों को बुद्ध की तरह मानवता के विकास एवं समाज में शांति की स्थापना हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अरविंद पांडे, अशोक पांडे, विश्वनाथ पटेल, आनंद पांडे, रत्नेश्वर राय, कृष्णानंद पांडे, राधेश्याम पटेल, गिरिजा देवी, प्रवेश शर्मा, राजेश पांडे, डॉ0 अभिषेक व क्षेत्रीय गणमान्य लोग शामिल हुए।