Friday, August 29, 2025

पशु शवदाहगृह का किया निरीक्षण*मुख्यपशुचिकित्साधिकारी डा० रविन्द्र सिंह राजपूत ने

*चिरईगांव*मुख्यपशुचिकित्साधिकारी वाराणसी डा० रविन्द्र सिंह राजपूत ने पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव संग बुधवार को नवनिर्मित पशु शवदाहगृह जाल्हूपुर का निरीक्षण किया।

पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव डा० आर ए चौधरी ने बताया कि सीडीओ हिमांशु नागपाल के निर्देश पर नवनिर्मित पशु शवदाहगृह का सीवीओ ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलापंचायत के अवर अभियंता राकेश से संचालन में आ रही परेशानियों व आवश्यकताओं का प्रस्ताव बनाकर जिलापंचायत के माध्यम से शासन को भेजने के लिए कहा।मौके पर डीआरडीए के प्रतिनिधि,पैरावेट सतीश सिंह, राजन सिंह भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जाल्हूपुर में मृत पशुओं के निस्तारण हेतु जिला पंचायत द्वारा पशु शवदाहगृह लगभग एक वर्ष पूर्व से बनकर तैयार है।लेकिन उसमें कुछ तकनीकी खामियों के चलते उसका संचालन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir