
चिरईगांव। प्राथमिक विद्यालय जाल्हूपुर नंबर एक परिसर में बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उनके उत्साह को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर कमलेश यादव ने 10 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह, प्रधानाचार्य माधुरी, शैलेंद्र विक्रम सिंह, रवींद्र यादव समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य माधुरी ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात की।