Friday, August 29, 2025

सफाई के नाम पर खानापूर्ति-तालाब में ही फूंक दिया सूखा कूड़ा*

*चिरईगांव/वाराणसी -*स्थानीय विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश पर सोनबरसा स्थित मूर्ति विसर्जन तालाब की सफाई करने पहुंचे कुछ सफाईकर्मियों ने तालाब में मौजूद सूखे कूंड़े का निस्तारण करने की बजाय उसे आग के हवाले कर दिया।मंगलवार को राष्ट्रीय सहारा में सोनबरसा स्थित मूर्ति विसर्जन तालाब में पानी की उपलब्धता व साफ सफाई के सम्बंध में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए सफाईकर्मियों को सफाई के लिए सोनबरसा भेजा था।मौके पर पहुंचे सफाईकर्मी तालाब में उगी झाड़ियों व कूड़ों को देखकर सफाई करने का साहस नहीं जुटा सके ऐसे में तालाब के कूंड़ों का निस्तारण करने की बजाय उसे आग के हवाले कर दिया। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों दुर्ग विजय चौबे,प्रदीप पाण्डेय,शरद श्रीवास्तव,अनंत लाल,सुधीर श्रीवास्तव,गोपाल श्रीवास्तव आदि ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में पहुंचे सफाईकर्मियों ने तालाब की सफाई कर पानी भरने की बजाय कूड़े व खरपतवार में आग लगा दी।इतना ही नहीं बल्कि सोनबरसा चौराहे के पश्चिमी छोर पर सड़क के किनारे लगे कूड़े के ढ़ेर को भी आग के हवाले कर दिया।जलते कूड़े से उठ रहे जहरीले धुएं से सोनबरसा के दुकानदार व राहगीर दिनभर हलकान रहे।क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना था कि जहां एक ओर किसानों को पराली फसल अवशेष जलाने पर क्षेत्रफल के हिसाब से पांच हजार से पच्चीस हजार जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है वहीं सफाईकर्मियों को कूड़ा जलाने की छूट आखिर किसने प्रदान की।

*बोले एडीओ पंचायत करेंगे कड़ी कार्रवाई -*

इस सम्बंध में पंचायत सचिव से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र के बाहर था वहीं दूसरी ओर एडीओ पंचायत कमलेश सिंह का कहना था कि बढ़ते वायु प्रदूषण व गर्मी के मौसम को देखते हुए कहीं भी कूड़ा जलाना प्रतिबंधित है।यदि तालाब में कूड़ा जलाया गया है तो इसकी जांच करके दोषी सफाई कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir