वाराणासी. चिरईगाँव! गोबरहा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी प्रभु प्रकाश सुलेखा एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरज यादव की संयुक्त पहल पर एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गाँव के नागरिक एवं महिला के साथ विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे पंचायत राज द्वारा कराए गए कार्यों और भविष्य में कराए जाने वाले विकास कार्यों के संबंध में अपनी राय और समस्याएं खुलकर रखें। ग्रामीणों ने बैठक में जल आपूर्ति, शौचालय, रास्तों की स्थिति, सीवर व्यवस्था और पंचायत भवन के अधूरे कार्यों पर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं। लोगों की मांग थी कि पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण उसी स्थान पर किया जाए जहाँ पहले से प्रस्तावित था।
प्रभु प्रकाश सुलेखा ने बताया कि पंचायत भवन निर्माण कार्य डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी) के निर्देश पर रोका गया है।गाँव के पूर्व प्रधान द्वारा मांग की गई थी कि पंचायत भवन अस्पताल के अंतर्गत कराई जाए!
ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि जहाँ जल निगम का पानी नहीं पहुँच पा रहा है, वहाँ पर चापाकल की बोरिंग करवाई जाएगी, ताकि लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सके।
इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि कचरा बाहर न फेंके, क्योंकि पंचायती राज विभाग द्वारा कूड़ा उठाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग संग्रहण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के संचालन हेतु मंथली सुविधा शुल्क भी निर्धारित किया गया है, जिसे सभी ग्रामीणों से देने की अपील की गई।
बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, और सभी ने पंचायत द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।