Friday, August 29, 2025

चिरईगांव में सीएलएफ की चार दुकानों का उद्घाटन, महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम

चिरईगांव में सीएलएफ की चार दुकानों का उद्घाटन, महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम

चिरईगांव (वाराणसी): राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए चिरईगांव विकास खंड के चार ग्रामों—जाल्हूपुर, गौराकलां, सरैयां नं. 1 और सीवों—में सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) की दुकानों का शुभारंभ किया गया। बुधवार को इन दुकानों का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी वी.एन. द्विवेदी द्वारा किया गया।

बीडीओ श्री द्विवेदी ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि इन दुकानों के माध्यम से महिला समूहों द्वारा निर्मित और एकत्रित वस्तुओं की बिक्री की जाएगी, जिससे न केवल उनके उत्पादों को बाजार मिलेगा, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि मेगा मार्ट की तर्ज पर इन दुकानों में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी।

इन दुकानों में अचार-मुरब्बा, जूट बैग, अगरबत्ती, अरहर दाल, दोना-पत्तल, चना, मटर, हार्पिक, फिनायल, मिट्टी के बर्तन, और आर्टिफिशियल ज्वेलरी जैसे वस्तुएं शामिल हैं। सभी दुकानें महिला समूहों द्वारा ही संचालित की जाएंगी, जिससे उन्हें स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक रमेश राव, सीएलएफ अध्यक्ष सीमा मौर्या, सरोजा, पूनम, मीरा, प्रतिभा समेत कई स्थानीय महिलाएं और पदाधिकारी उपस्थित रहे!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir