Friday, August 29, 2025

लहुराबीर चौराहे पर प्याऊ का हुआ शुभारंभ

लहुराबीर चौराहे पर प्याऊ का हुआ शुभारंभ

वाराणसी
हिन्दू युवा वाहिनी वाराणसी व त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पिछले कई सालों से गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के प्रेरणा से शीतल पेयजल के लिए नि:शुल्क प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार भी नगर में प्याऊ खोला गया है। शुक्रवार को लहुराबीर चौराहे पर प्याऊ का शुभारंभ रजनीश कनौजिया अध्यक्ष लहुराबीर व्यवसायी समिति, वाराणसी के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से कोरोना काल से लेकर अब तक काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है। भीषण गर्मी में प्याऊ लगाकर लोगों के लिए राहत भरा फैसला किया गया है। वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य व हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान मंडल प्रभारी अंबरीष सिंह भोला ने बताया कि वाराणसी में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार भी शहर में प्याऊ लगाए जा रहे हैं। अब लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस अवसर पर दिनेश अग्रहरी , मनीष जायसवाल, गणेश अग्रहरी , गोलू मोदनवाल, मनीष वर्मा , नवनीत सिंह, दिनेश शर्मा,आशीष कन्नौजिया, संदीप जायसवाल, पुष्कर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir