Friday, August 29, 2025

वक्फ संशोधन कानून को चुनौती देने का मामला

वक्फ संशोधन कानून को चुनौती देने का मामला

 

मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

CJI बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच कर रही सुनवाई

 

कल 5 याचिकाकर्ताओं के 5 वकीलों ने करीब 3:45 घंटे तक अपनी दलीलें दी थी

 

याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी हो चुकी है

 

CJI ने कल कहा था कि संसद की तरफ पास कानून को सवैंधानिक ही माना जाता है

 

कोर्ट अमूनन किसी कानून के अमल पर अंतरिम रोक नहीं लगता

 

ऐसा सिर्फ तभी होता है जब कानून को चुनौती देने वालों का केस बहुत मजबूत हो

 

याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा था कि उनका केस बहुत मजबूत है

 

अगर कोर्ट कानून के अमल पर रोक नहीं लगता

 

तो उससे ऐसा नुकसान होगा जिसकी भरपाई करना संभव नहीं होगा

 

ये कानून वक्फ प्रॉपटी की हिफाजत के लिए नहीं बल्कि

 

उनको हथियाने के मकसद से लाया गया है

 

केंद्र सरकार ने मामले में अपनी दलीलें देनी शुरू की

 

केंद्र की ओर से SG तुषार मेहता रख रहे हैं अपना पक्ष

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir